Delhi Weather Update: दिल्ली की जनता पर मेहरबान मॉनसून, इस हफ्से जमकर बरसेंगे बादल

Delhi Weather Update: दिल्ली की जनता पर मेहरबान मॉनसून, इस हफ्से जमकर बरसेंगे बादल

Delhi Weather Update:  अगस्त में महीने में दिल्ली की जनता पर इंद्रदेव ज्यादा मेहरबान नजर आ रहे हैं। अभी तक इस महीन में हर दिन बारिश ने अपनी बौछार से दिल्ली की जनता को उमस भरी गर्मी से राहत दी है। बीते मंगलवार को राजधानी में रुक-रूक बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

अगस्त के महीने में बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने बुधवार से शुक्रवार तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। आगामी कुछ दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने या बिजली गिरने की संभावना है।

स्वतंत्रता दिवस पर होगी बारिश

मंगलवार को मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह तक 20.2 मिमी बारिश दर्ज की। आईएमडी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के दिन बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी भी दी है कि हल्की से मध्यम बारिश की वजह से ट्रैफिक जाम, वाहन दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ सकती है और निचले इलाकों और सड़कों पर पानी भर सकता है।

Leave a comment