
Delhi News: शुक्रवार तड़के सुबह से ही दिल्ली में मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से दिल्ली में कई में जलभराव हो गया जिसके वजह से सड़कों पर भारी जाम देखने को मिला। बारिश के वजह से वसंत विहार के इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट ढह गया। बेसमेंट में पानी भरने के कारण काम कर रहे मजदूर लापता हो गए हैं। मजदूरों की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
जिसके बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से वहां काम कर रहे मजदूर पानी में फंस गए हैं। पानी में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। वहीं एनडीआरएफ ने बताया कि मजदूर घटनास्थल के पास अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे थे और भारी बारिश के वजह से झोपड़ियां गड्ढे में गिर गईं।
‘सभी बिंदुओं की पहचान कर ली गई’
दिल्ली में जलभराव की समस्या को लेकर दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि "पिछली बार के मुकाबले स्थिति काफी बेहतर है। एक तरह से यह मॉनसून की पहली बारिश है। आज ऐसे सभी बिंदुओं की पहचान कर ली गई है। सभी विभाग और अधिकारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और जलभराव से प्रभावित सभी स्थानों पर काम चल रहा है। आज के बाद दिल्ली के लोगों को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा।”
नगर निगम की मेयर नेकिया था दावा
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली के साथ साथ नगर निगम में भी सत्ता है। नगर निगम की मेयर ने पहले दावा किया था कि इस बार जलभराव से निपटने के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं। लेकिन पहली ही बारिश में प्रशासन की सारी पोल खुल गई।
Leave a comment