
NHAI Take Action On Corrupt Engineer: देश भर में सड़कों के निर्माण और मरम्मत में लापरवाही केमामले अक्सर देखे गए है। ऐसी ही कुछ खामियां दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे में पाई गई है। एक्सप्रेस-वे पर कई घटनाएं देखने को मिली है। जिसमें कई कार उछलने की भी घटना शामिल है। अब मामले सामने आने के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक्शन लिया है। मामले में काम की देखरेख कर रहे इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं ठेकेदार पर 50लाख का जुर्माना लगाया गया है।
मामले में NHAI ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय नितिन गडकरी के निर्दाशानुसार मामले की जांच की गई। जिसके बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की गई। NHAI ने कहा कि खामियों को दूर करने में नाकाम रहने के कारण ठेकेदार पर 50लाख रुपए का जुर्माना लगया गया है। इसके अलावा कार्य की देखभाल कर रहे अन्य इंजीनियर पर भी कार्रवाई की गई है।
एक्सप्रेस-वे में खामियां ही खामियां
बता दें कि अलवर में दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे को सुपर एक्सप्रेस वे भी कहा जाता है। इस पर गाड़ियां 120किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागती हैं। एक्सप्रेस वे पर राजस्थान के अलवर व दौसा क्षेत्र में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं। इसका मुख्य कारण एक्सप्रेस वे पर सड़क का ऊंचा - नीचा होना, खराब बैलेंस व गड्ढे हैं। बता दें कि जगह-जगह एक्सप्रेस- वे पर बारीक गिट्टी भी फैली हुई है। कई जगह पर पानी जमा है और सड़क धंस गई है।
तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे ड्राइवर
कुछ समय पहले एक्सप्रेस-वे की जांच आईआईटी ने भी की थी। जिसमे हादसे होने के कारण का पता लगया गया था। दूसरी तरफ एनएचएआई की तरफ से भी वाहनों की रफ्तार को रोकने के लिए ऑनलाइन चालान प्रक्रिया शुरू की गई। एक्सप्रेस वे पर लोग 280 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार दौड़ा रहे हैं। जबकि एक्सप्रेस वे पर अधिकतम लिमिट 120 किलोमीटर प्रति घंटे है।
Leave a comment