‘जल्द तथ्य समाने आएंगे’ ट्रंप के बयानों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान

‘जल्द तथ्य समाने आएंगे’ ट्रंप के बयानों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान

नई दिल्ली:  दिल्ली यूनिवर्सिटी लिट्रेचलर फेस्टिवल को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन दिए गए बयानों पर जांच की जा रही है। जल्द ही तथ्य समाने आएंगे। साथ ही इन सभी आरोपों को लेकर चिंता भी जताई। बता दें कि ट्रंप ने कहा था कि मिलियन डॉलर अलॉट किए हैं। यह फंडिंग किसी और को चुनाव जिताने के लिए थी।  

विदेश मंत्री एस जय शंकर ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के द्वारा कुछ जानकारी सार्वजनिक की है, जो कि निश्चित रूप से चिंताजनक है। जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा सका है कि कुछ गतिविधियां किसी विशेष उद्देश्य के तहत किसी विचारधारा को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की जांच कर रही है। हमारी इस मामले पर पूरी नजर रखे हुए है,क्योंकि ऐसी संस्थाओं के लिए अपनी गतिविधियों की रिपोर्ट देना आवश्यक होता है। मेरा मानना है कि जल्द ही तथ्य सामने आएंगे। 

 

Leave a comment