दिल्ली घूमने आए बच्चों के सर से छीन पिता का साया, ट्रेन की चपेट में आने से पिता और चाचा की मौत

दिल्ली घूमने आए बच्चों के सर से छीन पिता का साया, ट्रेन की चपेट में आने से पिता और चाचा की मौत

Delhi News: कहते हैं कि समय कब क्या कर दे कोई अंदाजा नहीं लग सकता ऐसा ही कुछ वाक्य हुआ है राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में जहां मृतक अनिल मंडल और उसका भतीजा संतोष बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

परिजनों के मुताबिक वह 15 अगस्त के मौके पर अपने पिता के पास दिल्ली घूमने आए थे जहां उनके पिता पहले से ही जूता फैक्ट्री में काम करते हैं उन सब को 15 अगस्त के मौके पर परिवार सहित घूमने जाना था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था ठीक एक दिन पहले ही देर रात कीर्ति नगर रेलवे लाइन के पास दोनों चाचा भतीजे ट्रेन की चपेट में आ गए जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शक को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल अस्पताल केशव ग्रह में रख दिया है।

 

Leave a comment