दिल्ली में 25 नवंबर तक कई इलाकों में मिल सकता है ट्रैफिक जाम, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली में 25 नवंबर तक कई इलाकों में मिल सकता है ट्रैफिक जाम, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Traffic Jam: दिल्ली में 25 नवंबर तक ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से लोगों को कुछ इलाकों में परेशानी हो सकती है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। अगर आप भी 19 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक घर से बाहर निकलने वाले हैं, तो इससे पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक कर लें।

ट्रैफिक जाम की क्या है वजह?

इस ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, 25 नवंबर तक रोजाना शाम के चार बजे से लेकर रात के 11 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान छत्ता रेल चौक और दिल्ली गेट की तरफ से नेताजी सुभाष मार्ग आने वाली बसों और कमर्शियल गाड़ियों को छत्ता रेल चौक/जीपीओ चौक/दिल्ली गेट चौक से रिंग रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

इस ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस की वजह से लाल किले पर 19 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसलिए भीड़-भाड़ से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है।

यात्रियों को दी गई सलाह

दिल्ली पुलिस के अनुसार, छत्ता रेल चौक, शांति वन चौक, टी-पॉइंट सुभाष मार्ग, हनुमान मंदिर क्रासिंग, दिल्ली गेट और जीपीओ चौक पर भी डायवर्जन लागू किया गाया। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे निषाद राज मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड, लोथियन रोड, एसपीएम मार्ग और बुलेवार्ड रोड पर जाने से बचें। वहीं, पुस्ता रोड, विकास मार्ग, सलीमगढ़ बाईपास और रानी झांसी रोड जैसे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी गई है। 

Leave a comment