अर्जेंट मूवमेंट को लेकर दिल्ली के इन रास्तों पर मिल सकता है जाम, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज मंगलवार को अर्जेंट मूवमेंट के चलते सेंट्रल दिल्ली के साथ ही राजघाट, रिंग रोड और दिल्ली गेट के रास्तों पर जाम मिल सकता है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर इन रास्तों पर यातायात प्रतिबंधों की घोषणा की है।
बता दें कि ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, आज यानी 5 अगस्त को सुबह 8 बजे से 10:30 बजे के बीच डब्ल्यू-पॉइंट, ए-पॉइंट आईटीओ चौक, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, एमजीएम और आईपी मार्ग सहित कई क्षेत्रों में यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे। इस वजह से इन रास्तों पर जाम मिल सकता है।
नहीं मिलेगी पार्किंग की सुविधा
इसके साथ ही एडवाइजरी में ये भी बताया गया है कि मंगलवार को बहादुर शाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और शांति वन से राजघाट होते हुए आईपी फ्लाईओवर तक रिंग रोड, जिसमें आईपी मार्ग पर पार्किंग की सुविधा बंद रहेगी।
वहीं अगर किसी ने यहां पर पार्किंग की, तो इन सड़कों पर खड़े वाहनों को उठा लिया जाएगा और उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एडवाइजरी में यात्रियों को इन रास्तों पर जाने से बचने की भी सलाह दी गई। पुलिस ने वाहन चालकों से संयम बनाए रखने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने, और प्रमुख चौराहों पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
Leave a comment