
Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली में पहले लोग भीषण गर्मी से परेशान थे। वहीं अब बारिश की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना कर रहें है। कई जगहों पर सड़कें पानी से लबालब दिखाई दे रही है। जिसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलि ने लोगों को कई रास्तों पर न जाने की सलाह दी है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, धौला कुंआ फ्लाईओवर के नीचे जलभराव के कारण नारायण से मोती बाग और इसके विपरीत दोनों और रिंग रोड़ पर यातायात प्रभावित है। लोगों को इन रास्तों से यात्रा न करने की चेतावनी दी गई है।
बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली में 29 और 30 जून को भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा तीन जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा ये भी कहा है कि अब बारिश की वजह से तापमान में और भी ज्यादा कमी आने वाली है। दिल्ली का तापमान अधिकतम 33 से 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक आज पूरा दिन बादल छाए रहने की संभावना है। सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हो रही है। साथ ही साथ IMD ने दिल्ली में 29 और 30 जून को भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा ये बारिश 3 जुलाई तक होगी, जिसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
यूपी-बिहार में भी बरसे बादल
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कई शहरों में 28 जून के दिन की शुरुआत रिमझिम बारिश के साथ हुई। मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 29 जून को भी यूपी में बारिश होगी। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। स्थानीय मौसम विभाग ने किशनगंज, अररिया, कटिहार जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले एक दो दिन में बिहार के कई जिलों में तेज बारिश होगी। ऐसे में बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखी जाएगी।
Leave a comment