Delhi News: करोल बाग के व्यापारी अपनी दुकानें छोड़ने को मजबूर, जानिए क्या है उनकी समस्याएं

Delhi News: करोल बाग के व्यापारी अपनी दुकानें छोड़ने को मजबूर, जानिए क्या है उनकी समस्याएं

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सबसे प्रतिष्ठित करोल बाग मार्केट में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यहां पर दो सबसे बड़ी प्रमुख समस्यापार्किंग और एंक्रोचमेंट है। जिसकी वजह से यहां के व्यापारियों के साथ पैदल चलने वालों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। पटरियों पर एनक्रोचमेंट के साथ गाड़ियां खड़ी है। इसके साथ रोड पर भी अवैध रूप से गाड़ियां खड़ी है। जिसकी वजह से जाम लग जाता है और आने जाने वालो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

करोल बाग में समस्या का अंबार बन चुका है। आज करोल बाग बारूद के ढेर पर बैठ है। इसके अलावा और भी कई समस्या यहा है इन समस्याओं के चलते यहां ग्राहक आने से कतराता है और इसकी वजह से यहां के व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। व्यापियों का कहना है कि हालात अब ये होती जा रही है कि कब हमें अपनी दुकानें बंद करनी पड़ सकती है। कई बार अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं है।

व्यापियों ने कहा कि आज हालात ये हो गई है कि ग्राहक यहां आने से कतरा रहे है। करोल बाग सरकारी उदासीन के चलते अब नौबत यहां तक आ गई है कि हमें अपनी दुकानों पर ताले लगाने के लिए सोचना पड़ रहा है।

Leave a comment