Delhi to London By Bus Travel : गुड़गांव की एक ट्रैवल एजेंसी ने निकाली दिलचस्प बस यात्रा, 70 दिन में दिल्ली से लंदन पहुंचे

Delhi to London By Bus Travel : गुड़गांव की एक ट्रैवल एजेंसी ने निकाली दिलचस्प बस यात्रा, 70 दिन में दिल्ली से लंदन पहुंचे

नई दिल्ली :कोरोनावायरस के प्रकोप से  कई देशों ने अपने यहां विदेशी यात्रियों को नियंत्रित करने के लिए हवाई यात्रा को भी सीमित किया हुआ है. इसी बीच एक ऐसी खबर आई है कि, जिससे लोग काफी आश्चर्य में है. खबर ये है कि, एक ट्रैवल एजेंसी ने दिल्ली से लंदन के बीच बस से एक अनोखे सफर की पेशकश की है.

आपको बता दें कि, गुड़गांव की एकट्रैवल एजेंसी ने दिल्ली से लंदन के बीच एक अनोखे सफर की पेशकश की है. वहीं 15 अगस्त को 'बस टू लंदन' नाम का एक ट्रिप ऑर्गेनाइज किया है. यह ट्रिप 70 दिनों का है, जिसमें यात्रियों सड़क के रास्ते दिल्ली से लंदन तक पहुंचाया जाएगा. ट्रैवल कंपनी ने 15 अगस्त यानी भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से ये जानकारी दी थी.

वहीं यह ट्रिप 70 दिन का है. साथ ही यह ट्रिप काफी दिलचस्प रहने वाला है. इन 70 दिनों के भीतर लोग 20,000 किलोमीटर की दूरी 'बाय रोड़' तय करेंगे. इतना ही नहीं, ब्रिटेन पहुंचने से पहले यह बस म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिजस्तान ,उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम और फ्रांस जैसे 18 देशों में भी सैर कराएगी.

बता दे कि, साल 2021 में दिल्ली से लंदन जाने वाले इस ट्रिप में केवल 20 यात्री ही हिस्सा ले सकें. इस बस की सभी सीटें बिजनेस क्लास की होंगी. बस में 20 यात्रियों के अलावा एक चालक, सहायक चालक, ऑर्गेनाइजर कंपनी का एजेंट और एक गाइड होगा. 18 अलग-अलग देशों की यात्रा में गाइड भी बदलते रहेंगे, ताकि यात्रियों को असुविधा ना हो. वहीं इस ट्रिप पर जाने के लिए संबंधित यात्री को 10 देशों के वीजा की जरूरत होगी. इसका इंतजाम भी कंपनी द्वारा ही किया जाएगा. अलग-अलग देशों की यात्रा करने का सपना देखने वालों के लिए यह काफी अच्छा मौका हो सकता है.

Leave a comment