Delhi Fire: ई-रिक्शा चार्च करते समये शॉर्ट सर्किट की वजह से इमारत में लगी आग, 6 लोग हुए बेहोश

Delhi Fire:  ई-रिक्शा चार्च करते समये शॉर्ट सर्किट की वजह से इमारत में लगी आग, 6 लोग हुए बेहोश

Delhi Fire: दिल्ली के शाहदरा के विश्वास नगर में सुबह एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर ई-रिक्शा चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में धुआं भरने से दम घुटने के कारण 2 बच्चों सहित 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।  

पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया से पता चलता है कि घटना घर के भूतल पर ई-रिक्शा को चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। घटना शाहदरा के विश्वास नगर में हुई है। धुएं की वजह से घर से छह लोग बेहोश हो गए। सभी को हेडगेवार अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिसके बाद सभी को आगे के इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, दो मरीज गंभीर हैं। क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

 

Leave a comment