चाकू-छूरी नहीं कैंची के वार से उतारा मौत के घाट, मां-बेटी की हत्या कर दामाद हुआ नौ-दो ग्यारह; तलाश में जुटी पुलिस

चाकू-छूरी नहीं कैंची के वार से उतारा मौत के घाट, मां-बेटी की हत्या कर दामाद हुआ नौ-दो ग्यारह; तलाश में जुटी पुलिस

Rohini Double Murder Case: दिल्ली के रोहिणी इलाके में 30 अगस्त को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। रोहिणी के सेक्टर 17 में एक घरेलू विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि एक दामाद ने अपनी पत्नी और सास की कैंची से हमला कर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी दामाद मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में दिल्ली पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें, यह घटना रोहिणी के सेक्टर 17 में हुई, जहां 27 वर्षीय प्रिया अपने पति योगेश सहगल से विवाद के चलते अपनी मां के घर रह रही थी। बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी, जिसके कारण वह अपने मायके आकर रहने लगी थी। घटना वाले दिन आरोपी दामाद अपनी पत्नी से मिलने उनके मायके पहुंचा। बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि उसने कैंची से अपनी पत्नी और 63 वर्षीय सास कुसुम सिन्हा पर हमला कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी तुरंत मौके से भाग निकला।

वहीं, दूसरी तरफ सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल की जांच शुरू की। क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई सबूत जमा किए, जिसमें हत्या में इस्तेमाल की गई कैंची भी शामिल है। इसके अलावा पुलिस CCTV फुटेज भी कर रही है। ताकि आरोपी दामाद योगेश सहगल को पकड़ा जा सकें।

Leave a comment