
Delhi Accident:बीती रात से राजधानी दिल्ली में बारिश ने कहर मचा रखा है। लगातार बारिश की वजह से साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक दीवार गई। इस हादसे में सात लोगों की दर्दनाक में मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी शवों को पास मलबे से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर इलाके में दीवार गिरने से घायल हुए 8 लोगों में 7 की मौत हो गई है। घायलों में 5 को सफदरजंग लाया गया था जिन में 3 की मौत हो गई है। 3 को एम्स ट्रॉमा सेंटर लाया गया था जहां सभी की मृत्यु हो गई है। वहीं एक व्यक्ति अभी घायल है जिसका इलाज सफदरजंग में चल रहा है।
मृतकों की डिटेल
पुरुष 3, महिला 2, लड़कियां 2
पुरुष - शबीबुल 30, रबीबुल 30, मुत्तु अली 45
महिला - रुबीना 25, डॉली 25
लड़की - रुखसाना 6, हसीना 7
घायल - हाशिबुल
AAP नेता राम सिंह नेताजी ने कहा, अचानक आई बारिश के कारण यह घटना हुई है, जिसमें किसी की गलती नहीं है लेकिन प्रशासन से मैं यह पूछना चाहता हूं कि उन्होंने (घटनास्थल पर) कोई इंतजाम क्यों नहीं किए?।यह बहुत दर्दनाक घटना है। हम सरकार से मांग करते हैं कि वे पीड़ितों की आर्थिक सहायता की जाए। हम अपनी ओर से पीड़ितों की पूरी मदद करेंगे और सरकार से भी मदद की गुहार लगाएंगे।
Leave a comment