‘अंग्रेज़ी उतनी ही ज़रूरी है जितनी आपकी मातृभाषा’ अमित शाह के बयान पर राहुल गांधी ने किया पलटवार

‘अंग्रेज़ी उतनी ही ज़रूरी है जितनी आपकी मातृभाषा’ अमित शाह के बयान पर राहुल गांधी ने किया पलटवार

नई दिल्ली: अंग्रेजी भाषा पर अमित शाह के बयान पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री के बयान कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए निशाना साधा। साथ ही उन्होंने आरएसएस पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नहीं चाहते कि गरीब के बच्चे अंग्रेजी सीखे।  

सोशल मीडिया पर अंकाउट पर एक पोस्ट को सांझा करते हुए राहुल गांधी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अंग्रेज़ी बांध नहीं, पुल है। अंग्रेज़ी शर्म नहीं, शक्ति है। अंग्रेज़ी ज़ंजीर नहीं - ज़ंजीरें तोड़ने का औज़ार है। उन्होंने कहा कि BJP-RSS नहीं चाहते कि भारत का ग़रीब बच्चा अंग्रेज़ी सीखे - क्योंकि वो नहीं चाहते कि आप सवाल पूछें, आगे बढ़ें, बराबरी करें।

अंग्रेज़ी उतनी ही ज़रूरी है जितनी आपकी मातृभाषा- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि आज की दुनिया में, अंग्रेज़ी उतनी ही ज़रूरी है जितनी आपकी मातृभाषा - क्योंकि यही रोज़गार दिलाएगी, आत्मविश्वास बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि भारत की हर भाषा में आत्मा है, संस्कृति है, ज्ञान है। हमें उन्हें संजोना है - और साथ ही हर बच्चे को अंग्रेज़ी सिखानी है। यही रास्ता है एक ऐसे भारत का, जो दुनिया से मुकाबला करे, जो हर बच्चे को बराबरी का मौका दें।

अंग्रेजी बोलने वाले खुद को शर्मिंदा महसूस करेंगे- अमित शाह

आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि जल्द ही भारत में ऐसा समय आएगा जब अंग्रेजी बोलने वाले खुद को शर्मिंदा महसूस करेंगे। ऐसे समाज का निर्माण अब दूर नहीं है। किसी विदेशी भाषा में आप अपनी संस्कृति, धर्म और इतिहास को नहीं समझ सकते हैं। हमारे देश की भाषाएं ही हमारी गहना है. 2047 में भारत का दुनिया में शीर्ष पर रहने में हमारी भाषाओं का अहम योगदान होगा।

Leave a comment