नए साल का जश्न जरा संभलकर मनाए, दिल्ली पुलिस ने जारी की खास एडवाइजरी

नए साल का जश्न जरा संभलकर मनाए, दिल्ली पुलिस ने जारी की खास एडवाइजरी

New Year 2026 Celebrations: दिल्ली में 31 दिसंबर 2025 को जमकर जश्न मनाए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि कनॉट प्लेस और आसपास के इलाकों में लाखों लोग जश्न मनाने पहुंचेंगे। इसी को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कनॉट प्लेस के आसपास स्पेशल ट्रैफिक व्यवस्था की है। 31 दिसंबर की शाम 7 बजे से लेकर न्यू ईयर सेलिब्रेशन खत्म होने तक कनॉट प्लेस और उसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक पर कड़ी पाबंदियां रहेंगी। यह व्यवस्था सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होगी।
 
शाम 7 बजे के बाद कनॉट प्लेस में नो एंट्री 
 
कनॉट प्लेस के इनर, मिडल या आउटर सर्कल में बिना वैध पास के किसी भी वाहन को जाने की इजाजत नहीं होगी।ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि शाम 7 बजे से कोई भी वाहन कनॉट प्लेस की तरफ नहीं जा सकेगा। ये रोक इन जगहों से आगे लागू होगी।  
 
1.मंडी हाउस राउंडअबाउट
2.बंगाली मार्केट राउंडअबाउट
3.रंजीत सिंह फ्लाईओवर का उत्तरी छोर
4.मिंटो रोड-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग
5.चेम्सफोर्ड रोड के पास मुंजे चौक (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन)
6.आर.के. आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग
7.गोल मार्केट राउंडअबाउट
8.जी.पी.ओ. राउंडअबाउट, नई दिल्ली
9.पटेल चौक
10.कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग
11.जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन
12.विंडसर प्लेस राउंडअबाउट
 
 
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से  अपील
 
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि बेवजह इन इलाकों में जाने से बचें, ज्यादा से ज्यादा मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। किसी भी जानकारी के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in, फेसबुक पेज https://www.facebook.com/dtptraffic, ट्विटर हैंडल https://twitter.com/dtptraffic, इंस्टाग्राम पेज https://www.instagram.com/dtptraffic, व्हाट्सएप नंबर 8750871493 और हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444 पर संपर्क करने को कहा गया है।

Leave a comment