लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ विधेयक, संसद में होगा जबरदस्त हंगामा!

लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ विधेयक, संसद में होगा जबरदस्त हंगामा!

नई दिल्ली: लोकसभा में आज वक्फ (संशोधन) विधेयक  पेश होने जा रहा है। इस विधेयक को लेकर एनडीए पूरी तरह से एकजुट नजर आ रहा है। इस बिल को लोकसभा में अमित शाह पेश करेंगे। विधेयक को लेकर भाजपा के सहयोगी दल तेलुगु देशम पार्टी (TDP), जनता दल यूनाइटेड (JDU), और शिवसेना  ने अपने सांसदों इस विधेयक का समर्थन करने के लिए सदन मौजूद रहने के लिए एक व्हिप जारी किया है।

लोकसभा में एनडीए के पास 293 सांसदों का स्पष्ट बहुमत है, जो बिल को पारित करने के लिए आवश्यक 272 के आंकड़े से कहीं अधिक है। दूसरी ओर, विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक, जिसमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (SP), तृणमूल कांग्रेस (TMC), और डीएमके जैसे दल शामिल हैं,  इन सभी दलों ने इस बिल का कड़ा विरोध करने की घोषणा की है। कांग्रेस ने अपने सांसदों को 2 से 4 अप्रैल तक सदन में मौजूद रहने के लिए तीन दिन का व्हिप जारी किया है, जबकि सपा और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने इसे "असंवैधानिक" और "मुस्लिम विरोधी" करार दिया है। साथ ही विपत्र ने यह भी दावा किया है कि यह विधेयक वक्फ बोर्ड की स्वायत्तता को खत्म करने और धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला करने की कोशिश है। हालांकि, विपक्ष के पास लोकसभा में केवल 235 सांसद हैं, जो बहुमत से काफी कम है, जिसके चलते उसका प्लान कमजोर पड़ता दिख रहा है।

3 अप्रैल को राज्यसभा में पेश होगा बिल

एनडीए की एकजुटता और संख्याबल के सामने विपक्ष की रणनीति नाकाम होती दिख रही है। टीडीपी (16 सांसद) और जेडीयू (12 सांसद) जैसे सहयोगियों के समर्थन से सरकार को कोई चुनौती नहीं दिख रही। बिल के पक्ष में बहस के लिए लोकसभा में आठ घंटे का समय निर्धारित किया गया है, जिसमें एनडीए को 4 घंटे 40 मिनट और विपक्ष को 3 घंटे 20 मिनट मिलेंगे। इसके बाद यह बिल गुरुवार, 3 अप्रैल को राज्यसभा में पेश होगा, जहां एनडीए के पास 125 सांसदों के साथ 245 में बहुमत है।

इस तरह, वक्फ विधेयक के दोनों सदनों से पारित होने की राह लगभग तय मानी जा रही है, और विपक्ष के विरोध के बावजूद एनडीए की मजबूत स्थिति इसे लागू करने में कामयाब हो सकती है। सभी दल इस मुद्दे पर अपनी-अपनी तैयारियों के साथ कमर कस चुके हैं, जिससे संसद में तीखी बहस की उम्मीद है।

 

Leave a comment