
Waqf Amendment Bill: आज का दिन सभी के लिए बहुत खास है। क्योंकि आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने जा रहा है। इस विधेयक के पक्ष में एनडीए पूरी तरह से तैयार है। वहीं, दूसरी तरफ इसके विरोध में INDIA ब्लॉक खड़ा हैं। इस बिल को सदन में अमित शाह पेश करेंगे। लेकिन इससे पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बिल के विरोध में विपक्ष नई रणनीति तय कर रही हैं।
बता दें, विधेयक के समर्थन में भाजपा के सहयोगी दल तेलुगु देशम पार्टी (TDP), जनता दल यूनाइटेड (JDU), और शिवसेना सदन में मौजूद रहेंगे। वहीं, इसके विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम संविधान को मानते हैं। उन्होंने इस बिल को असंवैधानिक करार दिया है।
बीजेपी की व्हिप मीटिंग
आज लोकसभा में दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। विधेयक पेश करने से पहले संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू के ऑफिस में सुबह 10 बजे बीजेपी की व्हिप मीटिंग हुई। इस मीटिंग में बिल के पेश होने से लेकर वोटिंग होने तकसभी सासंदों की उपस्थित रहने के कड़े निर्देश दिए हैं।
विधेयक पर चर्चा के लिए किसे मिला कितना समय?
बता दें, इस विधेयक पर चर्चा करने के लिए एनडीए को 4 घंटे 40 मिनट का समय दिया गया है। वहीं, विपक्ष को इस विधेयक पर चर्चा के लिए 3 घंटे 20 मिनट का समय दिया गया है। इसके बाद यह बिल 03 अप्रैल को राज्यसभा में पेश होगा।
गौरतलब है कि किरेन रिजिजू ने लोकसभा में 8 अगस्त 2024 को ये बिल पेश किया था। जिसके बाद से इस बिल को लेकर विपक्ष ने खूब हंगामा किया। जिस वजह से इस बिल को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेज दिया गया था। जिसे जेपीसी की कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दे दी थी।
Leave a comment