'ये मकान बिकाऊ है', सीलमपुर में नाबालिग की हत्या के बाद लोगों ने लगाए हिंदू पलायन के पोस्टर

'ये मकान बिकाऊ है',  सीलमपुर में नाबालिग की हत्या के बाद लोगों ने लगाए हिंदू पलायन के पोस्टर

Seelampur Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर इलाके से एक नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक 17 साल के युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत  स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। लेकिन इस घटना के बाद से हिंदुओं के पलायन की बात सामने आ रही है। लोग इतने डरे हुए है कि उन्होंने अपने घरों के बाहर 'ये मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगा दिए हैं। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बुधवार शाम को एक 17 साल के कुनाल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। लेकिन इसी के साथ लोग न्याय की मांग कर रहे है। इसको लेकर लोग जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मामले में पुलिस ने किया बताया?

पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है। गवाहों के बयान और सबूतो के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया है मृतक युवक अपने परिवार के साथ दिल्ली के सीलमपुर इलाके के J ब्लाक में रहता था। वह अपने पिता, मां, तीन भाई और एक बहन के साथ रहता था। पुलिस ने आगे बताया है कि कुनाल गांधी नगर में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। जिस शाम ये हादसा हुआ तब कुनाल अपने घर से कुछ सामान लेने निकला थआ।

इस मामले की शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि उन्हें शक है कि ये हत्या आपसी रंजिश की वजह से की गई है। ऐसे में कुनाल के परिवार वालों के अलावा उसके दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी।

मृतक के परिवार ने क्या कहा?

पुलिस पूछताछ में मृतक कुनाल के परिवार वालों ने बताया कि जिस दिन ये हादसा हुआ, उस दिन वह अपनी दादी को लेकर हॉस्पिटल गया था। शाम को उन्हें घर छोड़ने के बाद वह दूध लेने गया था। लेकिन वह घर वापस नहीं आया और ना ही कभी आएगा। मृतक कुनाल के परिवार वालों ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द-से-जल्द पकड़कर उन्हें कड़ी-से-कड़ी सजा दी जाए। 

कुनाल हत्याकांड के बाद लोगों का प्रदर्शन

इस घटना के बाद से इलाके के लोग डरे हुए है। स्थानीय लोग न्याय की मांग करते हुए विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के साथ लोगों ने अपने घरों के बाहर 'ये मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगा दिए हैं। उस पोस्टर में हिंदू पलायन की बात कही गई है।

Leave a comment