
Delhi Rain: दिल्ली-NCR में सोमवार देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश का सिलसिला आज मंगलवार सुबह भी जारी रहा। जिसने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। भारी बारिश के कारण दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज दिनभर बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
सड़कों पर जलभराव की स्थिति
बारिश ने जहां एक ओर दिल्ली-NCR के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है, वहीं जलभराव ने कई नई समस्याएं खड़ी कर दी हैं। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 12बजे से शुरू हुई झमाझम बारिश ने दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों जैसे कर्तव्यपथ, मोतीबाग, पटेलनगर, जाहांगीरपुरी, आरके पुरम, निजामुद्दीन, और मिंटो रोड में सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया। नोएडा और गाजियाबाद में भी स्थिति कुछ अलग नहीं थी, जहां सूरजपुर और विजय नगर जैसे क्षेत्रों में घुटनों तक पानी भर गया। वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जलभराव वाले मार्गों से बचने की सलाह दी है।
गाजियाबाद के NH-9विजय नगर अंडरपास और रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़कों पर जलभराव के कारण गाड़ी चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश ने यातायात को प्रभावित किया। कई जगहों पर स्कूल-कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोगों को जाम में फंसना पड़ा, जिससे उनकी दिनचर्या पर असर पड़ा।
मौसम विभाग का अलर्ट
दूसरी तरफ, मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण दिल्ली-NCR में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। आज दिन में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि देर शाम के समय तेज बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने 35-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी चेतावनी दी है। बता दें, दिल्ली में अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24-25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
Leave a comment