
Delhi Pollution: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार हो गया है। दिल्ली का औसत एक्यूआई मंगलवार को सुबह 6 बजे 413 दर्ज किया गया। इससे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है और बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए स्थिति और ज्यादा चिंताजनक बन गई है। अलग-अलग इलाकों की बात करें तो अलीपुर में AQI 408, आनंद विहार में 463, अशोक विहार में 443, बवाना में 428, चांदनी चौक में 423, आईटीओ में 434, जहांगीरपुरी में 445 और मुंडका में 447 दर्ज किया गया। इनमें आनंद विहार सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों में शामिल रहा।
नोएडा और गुरुग्राम हालात हुए खराब
दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में भी हालात कुछ बेहतर नहीं हैं। यहां भी वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर बना हुआ है। घने कोहरे के बीच जहरीली हवा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। समीर ऐप के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-125 में मंगलवार सुबह 6 बजे AQI 420 दर्ज किया गया। वहीं सेक्टर-1 में AQI 460 और सेक्टर-116 में 422 रहा। नोएडा का औसत AQI 424 दर्ज किया गया है। गुरुग्राम के सेक्टर-51 में भी AQI 400 के पार पहुंच गया है।
सोमवार को कैसा रहा मौसम
इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा था और वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई थी। 24 घंटे का औसत AQI 373 रहा, जो अब बढ़कर 400 से ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को दिल्ली के 39 निगरानी केंद्रों में से 12 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता गंभीर और 27 केंद्रों पर बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने बताई वजह
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है, जिस वजह से मौसम खराब बना हुआ है। हालांकि राहत की उम्मीद है कि 25 दिसंबर को हवा की रफ्तार करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आ सकती है। तब तक लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
Leave a comment