दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश... सुबह तक छाया रहा अंधेरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश... सुबह तक छाया रहा अंधेरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में आज 14 अगस्त की सुबह भारी बारिश देखने को मिली, जिसके कारण आसमान में घने बादल छाए हुए थे और चारों तरफ अंधेरा छाया हुआ था। वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार उत्तरी दिल्ली को छोड़कर पूरी दिल्ली में भारी बारिश का रेड अलर्ट है।

कई इलाकों में भारी बारिश

दिल्ली के अलावा नोएडा-गाजियाबाद में भी भारी बारिश हुई। गुरुग्राम में भी सुबह 5 बजे से मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के कारण साइबर सिटी के दर्जनों इलाके पानी में डूब गए। गुरुग्राम के सेक्टर 10 और सेक्टर 9 इलाके में मूसलाधार बारिश के बाद भारी जलभराव देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

दिल्ली में कई जगहों पर जाम

वहीं, दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों के अलावा मौसम विभाग नेहरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई है। भारी बारिश के कारण दिल्ली-NCR के लोगों को जाम की स्थिति से भी जूझना पड़ा। 

Leave a comment