
Delhi Crime: दिल्ली में बदमाशों के द्वारा रंगदारी या किसी और मकसद से शोरूम पर फायरिंग करने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते शुक्रवार देर शाम पश्चिमी दिल्ली के नारायणा थाना इलाके में एक शोरूम के अंदर घुसे 3बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाई। स्थानीय लोगों की माने तो रंगदारी की पर्ची फेंकने के बाद इन बदमाशों ने तकरीबन 1 दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई।
यह वारदात कार स्ट्रीट शोरूम पर हुई है,जो नारायणा रोड पर स्थित है शोरूम से कुछ दूरी पर ही नारायणा पुलिस थाना भी है। इतने चहल पहल वाले रोड पर शोरूम के अंदर घुसे 3बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां चलाने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई लोगों में दर का माहौल हैं।अभी तक की छानबीन में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है यह फायरिंग रंगदारी या किसी और मकशद से शोरूम मालिक को डराने के लिए की गई यह जांच का विषय। गौरतलब है की कुछ समय पहले भी तिलक नगर में भी इसी तरह से कार शोरूम पर फायरिंग कर कई राउंड गोलियां चलाई गई थी सूत्रों की माने तो इस मामले में शोरूम मालिक से बड़ी रकम की रंगदारी मांगी गई थी। बदमाशों द्वारा कितने की रकम मांगी गई है इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि यह रकम 5करोड़ है।
इलाके में डर का माहौल
फिलहाल,घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी और आपरेशन सेल के साथ साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच सुरू कर दी हैं साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही हैं लेकिन राजधानी दिल्ली में इस तरह की घटना के बाद से ही इलाके के लोगों में डर का माहौल हैं।
Leave a comment