
Delhi News: बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास नामक एक हिंदू युवक की हत्या कर उसको जला दिया गया था। साथ ही लगातार बांग्लादेश में हिन्दूओं पर अत्याचार हो रहा है। इसको लेकर आज विश्व हिंदू परिषद के साथ-साथ कई अन्य संगठनों ने राजधानी दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमिशन के सामने जोरदार प्रदर्शन कर किया है। दिल्ली के साथ-साथ देश के राज्यों में विरोध प्रदर्शन देखा गया।
सैकड़ों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने राजधानी दिल्ली में स्थ्ति बांग्लादेश हाई कमिशन के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लगातार लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है।वहीं सर्व भारतीय हिंदी बंगाली संगठन, VHP और बजरंग दल के सदस्यों ने दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन के पास बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों और दीपू चंद्र दास की बेरहमी से भीड़ द्वारा की गई लिंचिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
नेपाल में भी किया गया विरोध प्रदर्शन
आपको बता दें कि बांग्लादेश के हादी की हत्या के बांग्लादेश में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, इसी बीच भीड़ ने चंद्र दास नामक एक हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को चौराहरे पर टांगकर उसे लाठी से पीटा जा रहा था। बाद में उसके शव को आग दिया गया। साथ ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना को लेकर भारत में लगातार विरोध किया जा रहा है। इस घटना का विरोध नेपाल में भी हुआ।
Leave a comment