
Delhi Pollution: प्रदूषण को लेकर दिल्ली वालों बड़ी खबर समाने आई है। वायु की गुणवत्ता में सुधार होने पर ग्रेप-4 की कड़ी पांबदियों को हटा दिया गया है। साथ ही 6 कक्षा से लेकर 9 और 11 के छात्रों के लकिए ऑफलाइन कक्षाएं फिर शुरू कर दिया गया है। वहीं, कक्षा 5 तक के लिए हाइब्रिड मोड जारी है। यह फैसला प्रदूषण के स्तर में हुए सुधार को देखते हुए लिया गया है।
इसको लेकर दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एक निर्देश जारी किया है। जिसमें DOE,NDMC,MCD और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के अंतगर्त आने वाले सभी सरकारी,सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने का आदेश दिया है। वायु प्रदूषण में हुए सुधार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि, ग्रैप-1,2 और 3 के नियम लागू रहेंगे। लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले समय के लिए चेतावनी भी जारी करते हुए कहा है कि हवा का स्तर कम होते ही, फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है।
कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं ऑफलाइन जारी
इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि 10वीं और 12वीं की कक्षाएं पहले से ही ऑफलाइन चल रही है। वे बिना किसी बदलाव के ऑफलाइन क्लासेस अटेंड करेंगे। साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं बिना किसी बदलाव के कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी।
Leave a comment