सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सुरक्षा देने में अक्षम हैं

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सुरक्षा देने में अक्षम हैं

Delhi Assembly Elections 2025:अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुरक्षाव्यवस्थापर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, अगर देश के इतने बड़े सेलिब्रिटीज को भाजपा की डबल इंजन की सरकार सुरक्षा नहीं दे सकती है तो फिर एक आम आदमी की सुरक्षा की क्या बात हो सकती है। देशभर में अन्य गैंगस्टर खुलेआम अपना राज चला रहे हैं। हर सरकार की पहली जिम्मेदारी देश की सीमाओं की सुरक्षा करना है।  आज दिल्ली में खुलेआम गैंगवार चल रहे हैं। आप(भाजपा) सुरक्षा करने में अक्षम है। आप काम करना शुरू करें और गंदी राजनीति करना बंद कीजिए।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के प्रसिद्ध एक्टर सैफ अली खान के ऊपर उनके घर में घुस कर हमला किया गया। अभी पता चला है कि उनका अस्पताल के अंदर इलाज चल रहा है। हम उम्मीद करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वो जल्दी ठीक हो जाएं। इतने सुरक्षित स्थान पर रहने वाले एक्टर सैफ अली खान के घर के अंदर रात में घुसकर बदमाशों द्वारा उनपर चाकू से हमला कर देना, राज्य सरकार और केंद्र सरकार के ऊपर बड़ा प्रश्न खड़ा करती है।

केजरीवाल ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसका साफ मतलब है कि दोनों ही सरकारें लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम रही हैं। बॉम्बे में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। सलमान खान के घर के बाहर शूटआउट हुआ। बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी तो एनडीए के ही पार्टनर थे। देश के इतने बड़े-बड़े सेलिब्रिटी ही सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार अगर सेलिब्रिटी को ही सुरक्षा नहीं दे सकती तो आम आदमी को सुरक्षा क्या ही देगी।

बिना नाम लिए लॉरेंस बिश्नोईपर बोले केजरीवाल

आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जेल में बैठकर एक गैंगस्टर खुलेआम फिरौती कर रहा है और शूटआउट के ऑर्डर दे रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे उसकी सरकार के अंदर अच्छी पैठ है। वह धड़ल्ले से सब कर रहे हैं। उन्हें कोई डर नहीं है। ऐसा लगता है कि उनके ऊपर किसी का संरक्षण है।

 

Leave a comment