महंगाई से राहत देने के लिए दिवाली में बड़ा उपहार देंगे पीएम मोदी, लाल किले से प्रधानमंत्री ने किया ऐलान

महंगाई से राहत देने के लिए दिवाली में बड़ा उपहार देंगे पीएम मोदी, लाल किले से प्रधानमंत्री ने किया ऐलान

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से पीएम मोदी ने देश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली में लोगों को डबल दिवाली का गिफ्ट मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले 8 साल में हमने जीएसटी में बहुत बड़ा रिफॉर्म किया। पूरे देश में टैक्स के बर्डन को कम किया।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ' हमने टैक्स की व्यवस्था सरल की। पिछले आठ वर्षों में हमने जीएसटी का बहुत बड़ा रिफॉर्म किया है और देश भर में कर का बोझ कम किया है। हम अगली पीढ़ी के जीएसटी रिफॉर्म ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि,  8 साल बाद समय की मांग है कि उसका रिव्यू किया जाए जिसके बाद हमने एक हाइ पावर रिव्यू कमेटी बनाई और रिव्यू शुरू किया। राज्यों से भी विचार-विमर्श किया। हम नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं।

रोजमर्रा की चीजें बहुत सस्ती हो जाएंगी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ये दीवाली के लिए अंदर आपके लिए तोहफा बन जाएंगे। सामान्य मानवीय की जरूरतों के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे। हमारे एमएसएमई, हमारे लघु उद्योगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा और रोजमर्रा की चीजें बहुत सस्ती हो जाएंगी। उससे अर्थव्यवस्था को भी एक नया बल मिलने वाला है।

 

Leave a comment