
Delhi Rau IAS Coaching Centre: दिल्ली के Rau IAS कोचिंग के बेसमेंट में तीन स्टूडेंट्स की मौत से हंगामा मचा है। इस मामले की सुनवाई आज दिल्ली हाई कोर्ट में हुई। इस दौरान कोर्ट ने सवाल किया कि क्या अब तक किसी एमसीडी अधिकारी को हिरासत में लिया गया है? अदालत में ये भी सवाल किया कि क्या इस मामले में किसी भी एमसीडी के अधिकारियों की जांच की गई है।
बता दें कि कोर्ट ने MCD डायरेक्टर को उपस्थित होने का आदेश दिया है। साथ ही कहा गया है कि, एसी में बैठे सीनियर अधिकारियों को बाहर निकलना होगा। सिर्फ जूनियर अधिकारियों को सस्पेंड करके मामले का हल नहीं निकलेगा। अगली सुनवाई 2 अगस्त को की जाएगी। ACJ मनमोहन ने कल तक कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कहा- अगर जांच अधिकारी ने ठीक से जांच नहीं की, तो यह केस सेंट्रल एजेंसी को सौंप सकते हैं।
दिल्ली HC ने किए ये सवाल
गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने कहा है कि हमने कार्रवाई के बाद अब तक एमसीडी में किसी को भी अपनी नौकरी जाते नहीं देखा है। हम इमारतें ध्वस्त होते देख रहे हैं, लेकिन एमसीडी में इसकी वजह से किसकी नौकरी गई है?इसके अलावा कोर्ट ने ये भी कहा, ‘आपको इस मुफ्तखोरी संस्कृति पर फैसला करना होगा। इस शहर में 3.3 करोड़ लोगों की आबादी हैं, जबकि इसकी योजना 6-7 लाख लोगों के लिए बनाई गई थी। आप बिना इफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किए इतने लोगों को कैसे समायोजित करने की योजना बना रहे हैं’?
Leave a comment