
Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। राजधानी के सभी निजी और सरकारी संस्थानों में 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम जरूरी कर दिया गया है। सरकार ने सड़कों पर से वाहनों को कम करने के लिए यह फैसला लिया है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने के वाले संस्थानों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
इसके साथ ही लेबर डिपार्टमेंट को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है। दिल्ली कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि राजधानी दिल्ली में Grap-4लागू है। इसलिए जो कर्मचारी है कंस्ट्रक्शन वर्कर उनका काम प्रभावित होता है। इसलिए सभी सभी वैरिफाइड मजूदरों को 10 हजार मुआवजा उनके खाते में भेजेंगे। श्रमिकों को कोई आर्थिक नुकसान न हो ये दिल्ली सरकार सुनिश्चित करेगी।
प्रदूषण का अपराधी अरविंद केजरीवाल है- कपिल मिश्रा
इसके सात ही कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछला सीएम दिल्ली से भाग जाया करता था। हमारी सीएम जमीन पर काम करती दिखाई दे रहे हैं। हमसे एक गलती हुई है हमने 30साल के प्रदूषण को 9महीने में ठीक करने की कोशिश कर रहे है। एक निकम्मा सीएम और निकम्मी सरकार 13साल यहां मौजूद थी। ये प्रदूषण है उसका अपराधी अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार है। उनको शर्म आनी चाहिए और चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। केजरीवाल हर बार दिसंबर में भाग जाया करते थे। अगर उन्होंने काम किया होता तो आज ये हालत नहीं होते।
Leave a comment