Maharishi Bhagwan Valmiki Jayanti2025: राजधानी दिल्ली में वाल्मीकि जयंतीपर सीएम रेखा गुप्ता ने छुट्टी का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, "दिल्ली सरकार इस बार बहुत भव्यता के साथ महर्षि भगवान वाल्मीकि की जयंती मनाने वाली है। लगभग 100 से अधिक संस्थाओं की मदद दिल्ली सरकार ने इस आयोजन के लिए की है। सरकार के सभी प्रतिनिधि अलग-अलग कार्यक्रमों में पहुंचकर इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। सरकार ने कल की छुट्टी घोषित की है और हर जगह सुविधाएं देने का काम सरकार कर रही है।
रेखा गुप्ता ने कहा कि, "मेरा मानना है कि दिल्ली की समस्या अपनी जगह है और उसके लिए काम करना एक समाधान है लेकिन देश के करोड़ों लोग जो धर्म प्रिय हैं, जिनके लिए दिवाली एक बहुत बड़ा त्योहार है, भावनाओं से जुड़ा है। ऐसे में मैं समझती हूं कि उन्हें यह (पटाखों के इस्तेमाल के लिए)अनुमति मिलनी चाहिए चाहे ग्रीन क्रैकर्स के रूप में मिले ताकि वो अपने त्योहार को अच्छे से मना सकें। दिल्ली सरकार लिखित रूप में कोर्ट के सामने अपनी इच्छा जाहिर करेगी कि सरकार प्रदूषण के प्रति अपनी जम्मेदारी रखती है और उसे निभाएगी लेकिन सभी लोगों को यह अनुमति मिले कि वो इस त्योहार पर ग्रीन क्रैकर्स का इस्तेमाल कर सकें।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण पर प्रभावी रोक और पर्यावरण की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है और माननीय सर्वोच्च न्यायालय को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देती है, ताकि इस संबंध में जारी किसी भी निर्देश को लागू किया जा सके। ये सभी ग्रीन पटाखे, अधिकृत संस्थाओं द्वारा निर्मित हों, जिन्हें सक्षम व संबंधित विभागों द्वारा प्रमाणित किया गया हो।
Leave a comment