टीसीएस ने निवेशकों की कराई बंपर कमाई, 5 दिन में छाप डाले में 36 हजार करोड़ रुपए

टीसीएस ने निवेशकों की कराई बंपर कमाई, 5 दिन में छाप डाले में 36 हजार करोड़ रुपए

Share Market: बीते सप्ताह शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए मिला-जुला रहा। कभी सेंसेक्स-निफ्टी लंबी छलांग लगाते नजर आए, तो कभी अचानक धड़ाम हो गए। इस बीच पूरे हफ्ते में सेंसेक्स की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से पांच की मार्केट वैल्यू ने छलांग लगाई, तो पांच को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा।

पिछले कुछ सप्ताह से लगातार कमाई कराने में आगे रही मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इस बार सबसे ज्यादा नुकसान में है। जबकी टाटा ग्रुप की टीसीएस में पैसा निवेश करने वाले ने महज पांच दिनों में ही 36000 करोड़ रुएय कमा लिया।

बीएसई का क्या हाल  

पिछले हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एस्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स मामूली बढ़त में रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट देखी गई है। हालांकि, सेंसेक्स की पांच कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन कंबाइंड रूप से 72,284 करोड़ रुपए बढ़ा। बता दें कि सबसे ज्यादा कमाई कराने वाली कंपनियों में टाटा ग्रुप की टीसीएस के अलावा आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस फाइनेंस और भारती एयरटेल रही।

रिलायंस ने निवेशकों को निराश किया

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पांच कारोबारी दिनों में फिसलकर 20,85,218 करोड़ रुपए पर पहुंच गया और निवेशकों को सीधा 35,116.76 करोड़ का घाटा लगा है। वहीं, दूसरी तरफ टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस मार्केट कैप में उछाल देखा गया और ये बढ़कर 11,71, 862 करोड़ रुपए हो गया। सिर्फ पांच दिनों में टीसीएस के निवेशकों को 35,909 करोड़ की बंपर कमाई हुई।

टीसीएस के अलावा जिन कंपनियों ने अपने निवेशकों को कमाई कराई, उनमें देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस भी रही। इंफोसिस 23,404 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 6,71,366 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।  

Leave a comment