Delhi Election: सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से किया नामांकन, कहा- पिछले पांच सालों में...

CM Atishi Files Nomination: दिल्ली की सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। साथ ही उन्होंने जनता से चुनाव जीताने की अपील की है। बता दें कि वह सोमवार यानी 13 जनवरी को नामांकन दाखिल करने वाली थीं लेकिन, डीएम ऑफिल देरी से पहुंचने के कारण उनका नामांकन नहीं हो सका था। उनके खिलाफ भाजपा ने रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को उतारा है।
क्या कहा आतिशी ने?
नामांकन दाखिल करने के बाद आतिशी ने कहा कि आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मैंने कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन फॉर्म भर दिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि पिछले 5 सालों में जिस तरह मुझे कालकाजी के लोगों से प्यार मिला है। उसी तरह आने वाले चुनाव में भी मुझे कालकाजी की जनता का आर्शीवाद जरूर मिलेगा। आतिशी ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि कैसे प्रवेश वर्मा 1100 रुपये बांट रहे थे। बाद में प्रवेश वर्मा ने खुद ट्वीट किया कि वह एक स्वास्थ्य शिविर लगा रहे हैं और चश्मे बांट रहे हैं।
उसके बाद उन्होंने अपने नाम के साथ चद्दर और बेडशीट बांटी। चुनाव आयोग को इसमें कोई एमसीसी उल्लंघन नहीं दिखता है। सवाल उठता है कि पुलिस किसके साथ है? सवाल उठता है कि क्या लोवर इलेक्शन अधिकारियों पर कोई दबाव है?
कल नहीं कर पाई थीं नामांकन
बता दें कि सीएम आतिशी सोमवार यानी 13 जनवरी को ही नामांकन दाखिल करने वाली थीं, लेकिन वह डीएम ऑफिस नहीं पहुंच सकीं, जिस वजह से वह नामांकन दाखिल करने के लिए मंगलवार को पहुंचीं। बता दें कि नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशी को दोपहर तीन बजे तक डीएम ऑफिस पहुंचना होता है, लेकिन आतिशी सोमवार को निर्वाचन आयोग के कार्यालय गई थीं। इस वजह से वह समय रहते डीएम ऑफिस नहीं पहुंच पाईं और उनका नामांकन दाखिल नहीं हो सका था।
Leave a comment