
AAP Release Fourth Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इल लिस्ट में अरविंद केजरीवाल का नाम भी है। वह नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि इस बार 35 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। वहीं, कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी ने अभी तक 67 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। इसके अलावा सीएम आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ेंगी।
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में 11उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। वहीं, दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवार की घोषणा हुई थी। इसके अलावा तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक नाम का ऐलान किया गया था। इस बार आम आदमी पार्टी ने 20 नए चेहरों को मौका दिया है। इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी एंटी इनकंबेंसी से निपटने की भी तैयारी कर चुकी है।
भाजपा की राह पर आप
इस बार के चुनाव में आप ने भाजपा की पिच पर खेलने की रणनीति बनाई है। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर भाजपा की तरफ से देखा जाता है कि चुनाव करीब आते-आते उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करती है लेकिन केजरीवाल इस बार भाजपा कि पिच पर खेल रहे हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले 67 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल कोई कोताही नहीं बरतना चाह रहे हैं।
सभी राजनीतिक दल जुटे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टी तैयारी कर रही है। एक तरफ भाजपा जहां परिवर्तन यात्रा निकाल रही है, तो दूसरी तरफ एआईएमआईएम ने भी चुनाव में एंट्री मार दी है। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया है। हालांकि कांग्रेस की तरफ अभी तक कोई सुगबुगाहट नहीं देखी गई है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने साफ तौर कह दिया था कि दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेंगे। जिसके बाद कांग्रेस अलग-थलग हो गई है।
Leave a comment