Delhi News: दिल्ली में बोरे में मिली लड़की की लाश, दोस्त सलीम ने किया कत्ल, आरोपी की हरदोई से गिरफ्तारी

Delhi News: दिल्ली में बोरे में मिली लड़की की लाश, दोस्त सलीम ने किया कत्ल, आरोपी की हरदोई से गिरफ्तारी

Delhi Crime :  देश की राजधानी दिल्ली में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोई न कोई क्राइम की बड़ी वारदात समाने आ रही है। इसी कड़ी में दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सलीम को उत्तर प्रदेश के हरदोई से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक लड़की 21 अगस्त को सलीम से मिलने गई थी। दोनों के दूसरे को पहले जानते थे। लड़की ने आरोपी से पैसे मांगे थे, जो उसने पहले लिए थे। इस बात पर दोनों की कहासुनी हो गई और गुस्से में आकर सलीम ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सलीम ने शव को बोरे में डालकर डाबड़ी के पास एक नाले में फेंकने की कोशिश की। इस दौरान शव फिसल गया जिससे वहां पर मौजूद लोगों की नजर उस पर पड़ गई। राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया।

हरदोई से गिरफ्तार हुआ आरोपी

पुलिस ने सीसीटीव फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की। सीसीटीव की मदद से पता चला कि लड़की आखिरी बार सलीम के साथ एक बिल्डिंग में गई थी और बाद में आरोपी को एक छुपे हुए बोरे के साथ निकलते हुए देखा गया।लड़की की पहचान उसके हाथ में बने टैटू से हुई. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई और उसे हरदोई से गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है।

Leave a comment