दिल्ली में कांग्रेस नेता हत्याकांड के दो आरोपी हुए गिरफ्तार, जानें क्या थी हत्या की वजह

दिल्ली में कांग्रेस नेता हत्याकांड के दो आरोपी हुए गिरफ्तार, जानें क्या थी हत्या की वजह

Congress Leadr Murder: दिल्ली के मालवीय नगर में शुक्रवार, 26 सितंबर को कांग्रेस नेता लखपत कटारिया पर फायरिंग हुई था। इस दौरान गोली लगने से इनकी मौत हो गई। इसके बाद से ही पुलिस इस हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में जुटी गई थी। वहीं अब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश की वजह से इस हत्या को अंजाम दिया गया था।

क्या थी हत्या की वजह?

बेगमपुर के प्रॉपर्टी डीलर और कांग्रेस के 55 साल नेता लखपत सिंह कटारिया शुक्रवार को विजय मंडल पार्क के पास सुबह टहलने के लिए निकले थे। इसी वक्त दो अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान दोनों की उनसे कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक हमलावर ने उन पर बल्ले जैसी किसी चीज़ से हमला कर दिया और फिर गोली चला दी, जिस वजह से उनकी मौत हो गई।

मौके से फरार हुए बदमाश

इस दौरान कम से कम तीन गोलियां चलीं, जिससे पार्क में मौजूद अन्य लोगों में भी दहशत फैल गई। इसके बाद हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद कांग्रेस नेता को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया था और मामले की जांच में जुट गई थी।  

Leave a comment