
Delhi News: दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने दिल्ली सचिवालय में आम आदमी पार्टी के खिलाफ कथित तौर पर भ्रम फैलाए जाने के आरोप उगते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आप आमदी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 3, 4 दिन से चल रहे विवाद पर बात करने आया हूं। दिल्ली के स्वघोषित बेरोजगार नेताओं पर हम ज्यादा बात नहीं करते। मगर आज इतनी सुबह बात करने का विशेष मंतव्य है।
आशीष सूद ने कहा कि सरकार ने एक FIR फाइल करने का फैसला लिया है। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ गलत सूचना देने के आरोप लगाया है। दिल्ली में शिक्षकों के खिलाफ गलत दुष्प्रचार फैलाए जाने के खिलाफ FIR करेंगे। यह फेक न्यूज फैलाने का काम चंडीगढ़ के शीशमहल में बैठ कर अरविंद केजरीवाल ने किया, इसलिए आपके पास आना पड़ा। यह दुष्प्रचार अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि जिसमें कहा गया कि दिल्ली सरकार के शिक्षक सड़कों पर कुत्ते गिनेंगे। इसके खिलाफ काफी सोच कर सरकार ने पुलिस शिकायत करने का फैसला लिया।
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी के द्वारा दिन भर विक्टिम कार्ड खेले जाएंगे। जो उनकी जेब में ही रहता है। जब पुलिस इन पर कारवाई करेगी। जो इस झूठी खबर को फैला रहे हैं। सोशल मीडिया पर शूट और स्कूट की पॉलिटिक्स चल रही है। हम अपनी कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल भी ये करेंगे, यह देख कर हमें कष्ट होता है। रोज कुछ छुपाकर एक सर्कुलर दिखा दिया जाता है। अरविंद केजरीवाल जी जवाब दे कि इस सर्कुलर में कुत्तों की गिनती के बारे में कहां लिखा गया है?
इसमें 3 बिंदु हैं
आशीष सूद ने बताया कि कुत्तों को स्कूल परिसर से बाहर रखना गार्ड्स की जिम्मेदारी है, नोडल ऑफिसर को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई स्ट्रे डॉग स्कूल परिसर के अंदर न आने पाए इसके लिए रोजाना इंस्पेक्शन हो, अगर कहीं स्कूल में स्ट्रे डॉग्स घर बना ले तो उसकी जानकारी लोकल बॉडी को देनी है, छात्रों, शिक्षकों, नॉन टीचिंग स्टाफ के बीच एनिमल बिहेवियर की जागरूकता फैलाई जाए। यह उस सर्कुलर के कुछ बिंदु हैं।
अशीष सूद ने कहा कि मैं केजरीवाल जी से पूछता हूं इन बिंदुओं में कहां लिखा है कि दिल्ली के टीचर्स कुत्तों की गिनती करेंगे?अरविंद केजरीवाल जी अपनी राजनीतिक रेलवेंस बचाए रखने के लिए झूठ फैला रहे। अब विक्टिम कार्ड शुरू हो जाएगा। अभी पंजाब में अरविंद केजरीवाल हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं इसके ऊपर कुछ पत्रकारों ने RTI डाली तो उनपर FIR कर दी। सूद ने बताया कि असल में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार शिक्षा और हर क्षेत्र में बहुत बड़े परिवर्तन कर रही है। हमारा शिक्षा विभागों साइलेंटली विकास कर रहा।
Leave a comment