Delhi Assembly Election 2024: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, सभी 70 सीटों की बनाई रणनीती

Delhi Assembly Election 2024: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, सभी 70 सीटों की बनाई रणनीती

BJP vs AAP:अगले साल फरवरी में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है। इसे लेकर राज्य में सियासी हलचल भी तेज हो चुकी है। सभी पार्टियों ने आगामी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। झुग्गियों व अनुसूचित जाति के बीच जनसंपर्क शुरू हो चुके है।

इसी क्रम में विभिन्न सामाजिक, आर्थिक वर्गों व पेशेवर लोगों के बीच विशेष कार्यक्रम शुरू कर उन्हें पार्टी के साथ जोड़ने की तैयारी है। इसकी रणनीति तैयार की जा रही है। इसकी जिम्मेदारी पार्टी के मोर्चों के साथ ही प्रकोष्ठों की भी होगी।

प्रकोष्ठ की संख्या में हुए बदलाव

लोकसभा चुनाव के समय दिल्ली भाजपा के व्यापार, सीए, डॉक्टर, सिख, दक्षिण भारतीय सहित 27 प्रकोष्ठ थे। वहीं, अब प्रकोष्ठों की संख्या बढ़ाकर 37 कर दी गई है। ऐसी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जरूरत के अनुसार तीन-चार और प्रकोष्ठ बनाए जा सकते हैं। प्रदेश स्तर पर प्रत्येक प्रकोष्ठ की 11 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित की गई है। वहीं, इसी महिने सभी जिलों में प्रकोष्ठ की नई कार्यकारिणी गठित करने का लक्ष्य रखा गया है।

विधानसभा चुनाव के लिए प्रकोष्ठों की रणनीति तैयार

वहीं, विधानसभा चुनाव के लिए प्रकोष्ठों की रणनीति तैयार करने के लिए पिछले दिनों बैठक भी हुई है। जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, संगठन महामंत्री पवन राणा और प्रकोष्ठों के प्रभारी अशोक ठाकुर ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ मंथन किया। सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों व संयोजकों को चुनाव को ध्यान में रखकर कार्य योजना तैयार करने को कहा गया है।

विभिन्न वर्गों का सम्मेलन होगा आयोजित

भाजपा नेताओं के अनुसार, आने वाले दिनों में विभिन्न वर्गों का सम्मेलन आयोजित होगा। उनकी समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाने के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर कार्यकर्ता सड़क पर भी उतरेंगे। सिखों को लेकर राहुल गांधी के बयान के विरोध में पिछले दिनों सिख प्रकोष्ठ ने प्रदर्शन किया था। कुछ दिनों पहले कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में सीए प्रकोष्ठ ने प्रदर्शन किया था।

Leave a comment