
Delhi Rain: दिल्ली में मॉनसून की पहली बारिश की हकीकत एम्स में भी देखने को मिली है। यहां ऑपरेशन थिएटर बंद रहने से दर्जनों सर्जरी प्रभावित हुई हैं। अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर बंद होने से उन मरीजों को खासकर परेशानी का सामना करना पड़ा जिनकी सर्जरी होनी थी। यहां बिजली गुल होने के कारण न्यूरो सर्जरी ऑपरेशन थिएटर को सुबह से शाम छह बजे तक बंद करना पड़ा।
बता दें कि बारिश की वजह से एम्स के ट्रामा सेंटर के हालात काफी ज्यादा खराब हो गए थे। एम्स प्रशासन ने दावा किया था कि जैसे ही सर्जरी शुरू होगी वैसे ही इसकी जानकारी दी जाएगी। दरअसल, एम्स के ट्रामा सेंटर में ग्राउंड फ्लोर पर पानी भर गया था, जिसके कारण पूरी बिल्डिंग की बिजली सप्लाई बंद की गई थी। ये ही वजह से की ऑपरेशन थिएटर को बंद किया गया था। यहां तक की अस्पताल के स्टोर रूम तक में बारिश का पानी भर गया था।
गौरतलब है कि अस्पताल की तरफ से एक बयान जारी किया गया था, जिसमें कहा गया कि अस्पताल की सेवाएं बाधित रहेंगी। एम्स ने अपने बयान में कहा था कि इमरजेंसी सर्जरी की आवश्यकता वाले मरीजों को सफदरजंग और दूसरे सरकारी अस्पतालों में जाना चाहिए। इसके बाद सवाल उठा कि जब देश के टॉप अस्पतालों में गिन जाने वाले एम्स का ये हाल है तो फिर अलग-अलग राज्यों से यहां इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों का क्या हाल होगा।
IMD ने जारी किया अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने आज दिल्ली समेत 27 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडिगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, केरल, तमिलनाडु , पुडुचेरी और तटीय कर्नाटक शामिल हैं।
Leave a comment