Delhi News: वेलकम में क्रिसमस के दिन युवक उतारा मौत के घाट, मामूली कहासुनी के बाद बढ़ा विवाद

Delhi News: वेलकम में क्रिसमस के दिन युवक उतारा मौत के घाट, मामूली कहासुनी के बाद बढ़ा विवाद

Delhi Murder: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक 23 वर्षीय युवक को चाकूओ से गोद कर उसके ही साथी ने मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इस मामले की जांच में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम सूरज बताया जा रहा है। जो मुस्लिम समाज से है और कबाड़ा बीदने का काम करता है। स्थानीय निवासियोंके अनुसार रात करीब 8:30 बजे सूरज अपने साथियों के साथ कबूतर मार्किट पहलवान चौक से गुजर रहा था, तभी अचानक से उसकी अपने दूसरे साथी के साथ कहासुनी हो गई। ये कहासुनी इतनी गहरा गई। उसके साथियों ने सूरज पर चाकूओं से पर हमला कर दिया और मौक़े से फरार हो गया।

जांच में जुटी पुलिस   

जैसे ही इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और लहू लुहान बेसुध हालत में सूरज को जग प्रवेश चंद हॉस्पिटल भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरूकर और हत्या के पीछे का कारण पता करने में जुटी है ताकि हत्या के पीछे का कारण पता लगाया जा सके। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।

Leave a comment