टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाहर हो सकते है दीपक चाहर, जानें किस खिलाड़ी की खुली किस्मत

टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाहर हो सकते है दीपक चाहर, जानें किस खिलाड़ी की खुली किस्मत

नई दिल्ली: भारत को टी20 वर्ल्ड कप में एक और बड़ा झटका लग सकता है। जहां एक तरफ जसप्रीत बुमराह पहले ही चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके है। वहीं दूसरी ओऱ ये खबर आ रही है कि दीपक चाहर भी चोटिल हो गए है जिसके बाद वो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। वहीं चाहर के स्थान पर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है।

बता दें कि जसप्रीत बुमराह की जगह उनके और मोहम्मद शमी में से किसी को मुख्य टीम में शामिल करने की बात चल रही थी। अब चाहर चोट के कारण इस रेस से पूरी तरह बाहर हो गए है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए वनडे से पहले ट्रेनिंग सेशन में वह अपने टखने में चोट लगा बैठे थे। उसके बाद वह पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए थे। उनके स्थान पर स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को चुना गया था।

वहीं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले चेतन साकरिया नेट बॉलर्स के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया से जुड़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद शमी ने भी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। उन्हें बुमराह की जगह मुख्य टीम में चुना जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

Leave a comment