
Tantra Vidya incident in Chhatishgarh: देशभर में आज भी कई ऐसे लोग है, जो पूजा-पाठ करने के साथ तंत्र विद्या में भी आस्था रखते हैं। फर्जी तांत्रिकों की बातों में आकर मानव या पशु बलि जैसी चीजों को अंजाम देते हैं। एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ से भी सामने आया है। जहां एक परिवार के 6 सदस्य तंत्र-मंत्र में लीन थे। इसी बीच 2 भाइयों की मौत हो गई और परिवार के अन्य सदस्यों की हालत बिगड़ने लगी।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये घटना छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांदुलडीह गांव की है। जहां, एक परिवार के 6 सदस्य तंत्र-मंत्र के जाप में पूरी तरह से मग्न थे। पूरा परिवार लगातार जय गुरुदेव की जाप रहे थे। तभी अचानक दो सगे भाई विकास और विक्की बेहोश हो गए।
जिसके बाद धीरे-धीरे परिवार के बाकी सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद डॉक्टरों ने बेहोश हुए दोनों सगे भाई को मृत घोषित कर दिया। परिवार के बाकी सदस्यों की जानकारी देते हुए डॉक्टर ने कहा कि सभी की हालत गंभीर है। पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट शनिवार सुबह तक आ जाएगी।
जांच करने पर सच आया सामने
सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि तांदुलडीह गांव की एक महिला फिरीत बाई, अपने तीन बेटे विकास, विक्की और विशाल और दो बेटियों चंद्रिका व अमरीकन के साथ उज्जैन के एक बाबा की फ़ोटो को सामने रखकर पूजा-पाठ कर रही थी। परिवार के सभी लोग छह-सात दिनों से भूखे प्यासे रहकर जाप कर रहे थे।
Leave a comment