David Cameron: ब्रिटेन के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, पूर्व पीएम डेविड कैमरन बने नए विदेश मंत्री

David Cameron: ब्रिटेन के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, पूर्व पीएम डेविड कैमरन बने नए विदेश मंत्री

David Cameron: ब्रिटेन के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हुआ है। दरअसल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने मंत्रिमंडल में बदलाव किया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया तो वहीं उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को ब्रिटेन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है।

विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने पर डेविड कैमरन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझसे अपने विदेश मंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है और मैंने इसे स्वीकार कर लिया है। कैमरन ने कहा, ''हम अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, इनमें यूक्रेन में युद्ध और मध्य पूर्व में संकट शामिल हैं।''

प्रधानमंत्री सुनक की तारीफ की

उन्होंने कहा, ''मैं पिछले सात साल से राजनीति से बाहर हूं, मुझे आशा है कि 11सालों तक कंजर्वेटिव नेता और 6सालों तक प्रधानमंत्री के रूप में मेरा अनुभव प्रधानमंत्री को महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने में मदद करने में सहायता करेगा।''कैमरन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''मैं कुछ व्यक्तिगत निर्णयों से असहमत हो सकता हूं, लेकिन मेरे लिए यह स्पष्ट है कि ऋषि सुनक एक मजबूत और सक्षम प्रधानमंत्री हैं।

रह चुके हैं पीएम

सुनक कठिन समय में अच्छा नेतृत्व दिखा रहे हैं। मैं उन्हें हमारे देश को आवश्यक सुरक्षा और समृद्धि प्रदान करने में मदद करना चाहता हूं।''बता दे, कैमरन साल 2010 से 2016 तक ब्रिटेन के पीएम रहे हैं। उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा ब्रेक्जिट को लेकर हुए जनमत संग्रह के बाद दिया था।

Leave a comment