
Unnao Crime: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के नवाबगंज क्षेत्र के सिंघनापुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक राजेश कुमार (46) का शव गुरुवार तड़के उनके घर में सीढ़ियों के पास खून से लथपथ मिला। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की, जिसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। शव पर गर्दन और सिर पर चार चोटों के निशान भी मिले। मृतक के ममेरे भाई संतोष बाबू की शिकायत पर पत्नी कामिनी और बेटी काजल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
अवैध संबंधों का आरोपलगाकर पति करता था प्रतारीत
पुलिस जांच में सामने आया कि राजेश कुमार को अपनी पत्नी और बेटी पर अवैध संबंधों का शक था। इसके अलावा, मृतक के ममेरे भाई ने बताया कि कामिनी राजेश की पांच बीघा जमीन बेचने का दबाव बना रही थी। राजेश का अपनी पत्नी और बेटी के चाल-चलन पर शक था, जिसके चलते आए दिन विवाद होता था। संतोष के अनुसार, 29जुलाई को भी कामिनी और काजल ने राजेश को बुरी तरह पीटा था, जिसके बाद उसे मलिहाबाद में इलाज कराया गया। राजेश डेढ़ महीने पहले मुंबई से घर लौटा था, जहां वह प्राइवेट नौकरी करता था।
बच्चों की परवरिश का सवाल
इस घटना ने राजेश के चार बच्चों आशीष, प्रिंस, काजल और सेजल के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पिता की हत्या और मां-बड़ी बहन पर हत्या का आरोप लगने से तीन बच्चों की परवरिश का संकट गहरा गया है। फिलहाल कोई रिश्तेदार उन्हें अपने पास रखने को तैयार नहीं है। पुलिस ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा। बड़े बेटे आशीष के मुंबई से लौटने के बाद ही बच्चों के भविष्य का फैसला हो सकेगा। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है।
Leave a comment