
Nikki Hatyakand: ग्रेटर नोएडा के बहुचर्चित निक्की हत्याकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी, रोहित भाठी को गिरफ्तार कर लिया है। रोहित, मृतका निक्की का जेठ और उसकी बड़ी बहन का पति है। थाना कासना पुलिस ने सोमवार को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर सिरसा टोल के पास से उसे धर दबोचा। 22अगस्त को थाना कासना में रोहित के खिलाफ तहरीर दर्ज की गई थी, जिसके बाद से वह फरार था। इस हत्याकांड में इससे पहले निक्की के पति विपिन और सास को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि रोहित की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में जांच को और गति मिलेगी, क्योंकि वह घटना की रात से ही फरारी काट रहा था। पुलिस अब रोहित से पूछताछ कर हत्या के कारणों और अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी जुटाने में जुटी है।
विपिन की गिरफ्तारी में पुलिस मुठभेड़, सास भी हिरासत में
इससे पहले रविवार को पुलिस ने निक्की के पति विपिन को एक नाटकीय मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। विपिन को ज्वलनशील पदार्थ की बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था, तभी उसने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली विपिन के पैर में लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। विपिन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी सास को भी हिरासत में लिया। निक्की हत्याकांड में इन तीनों की गिरफ्तारी ने मामले में नए खुलासे की उम्मीद जगाई है। पुलिस अब इस हत्याकांड के पीछे के मकसद और परिस्थितियों की गहन जांच कर रही है।
Leave a comment