मोबाइल लोकेशन से पकड़े गए अपराधी...दुर्गापुर MBBS स्टूडेंट गैंगरेप केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल लोकेशन से पकड़े गए अपराधी...दुर्गापुर MBBS स्टूडेंट गैंगरेप केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार

Bengal Rape Case: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में MBBSछात्रा से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों को मोबाइल नेटवर्क ट्रैकिंग के ज़रिए पकड़ा गया है। यह घटना शुक्रवार रात की है, जब पीड़िता अपने एक पुरुष दोस्त के साथ कॉलेज कैंपस से बाहर निकली थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसका पीछा किया और सुनसान इलाके में जबरन खींचकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और डॉक्टरों की निगरानी में है।

सर्च ऑपरेशन जारी, दो आरोपी अब भी फरार

घटना की सूचना मिलते ही न्यू टाउनशिप पुलिस स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। जंगलों में छानबीन और टेक्निकल सर्विलांस के ज़रिए तीन आरोपियों को पकड़ा गया, लेकिन दो आरोपी अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए पुलिस ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और फॉरेंसिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

दोस्तों और मेडिकल स्टाफ से भी पूछताछ

पुलिस ने पीड़िता के साथ गए दोस्तों और मेडिकल कॉलेज के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, परिवार ने कुछ दोस्तों पर संदेह जताया है, जिसके बाद उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था और CCTVफुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान और घटना की कड़ी को जोड़ा जा सके।

राजनीतिक बयानबाज़ी तेज

घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है। वेस्ट बंगाल डॉक्टर्स फ्रंट (WBDF) ने इस भयावह वारदात की कड़ी निंदा करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश से न्यायिक जांच की मांग की है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने पीड़िता के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए ममता बनर्जी सरकार से सख्त कार्रवाई की अपील की है। वहीं बीजेपी ने TMC सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है, जिसे TMC नेता शशि पांजा ने "राजनीतिकरण" कहकर खारिज किया।

Leave a comment