दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डर से कांपे अपराधी, एनकाउंटर के बाद 2 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल  के डर से कांपे अपराधी, एनकाउंटर के बाद 2 बदमाश गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टरों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है। बीती रात रोहिणी के सेक्टर-28 में हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने दो खूंखार अपराधियों को धर दबोचा। ये दोनों बदमाश 28 अगस्त को छावला इलाके में एक फार्महाउस पर हुई गोलीबारी के मामले में वांछित थे। पकड़े गए अपराधियों की पहचान हर्षदीप उर्फ अंकित उर्फ निक्की (अंबाला) और नवीन (पानीपत) के रूप में हुई है। दोनों कपिल नंदू-वेंकट गैंग के शार्प शूटर हैं। मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं।

विदेशी गैंगस्टर का जाल, युवाओं को फंसाने की साजिश

जांच में खुलासा हुआ है कि इन बदमाशों को विदेश में बैठे गैंगस्टर वेंकट ने काम पर रखा था। वेंकट, जो हरियाणा का रहने वाला है, भारत में युवाओं को अपराध की दुनिया में धकेलने का काम करता है। उसने हर्षदीप और नवीन को विदेश में सेटल करने का लालच देकर इस वारदात को अंजाम देने के लिए उकसाया। वेंकट का संबंध कुख्यात गैंगस्टर कपिल सागवान उर्फ नंदू से भी है, जो वर्तमान में विदेश में छिपा हुआ है। पुलिस का कहना है कि यह गैंग संगठित अपराध को अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहा है।

मकोका के तहत होगी सख्त कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ दिया है। सभी आरोपियों पर मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों का प्रचार करने या उनकी भर्ती में मदद करने वालों को भी कठोर सजा का सामना करना पड़ेगा। जेलों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि अपराधी वहां से अपने नेटवर्क को ऑपरेट न कर सकें। दिल्ली पुलिस का यह अभियान संगठित अपराध पर लगाम कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a comment