
Bihar Crime: बिहार में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, जबकि आम जनता डर के साये में जी रही है। ताजा खबर बिहार के हाजीपुर से है, जहां बदमाशों ने RJD नेता शिव शंकर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें चार गोलियां लगीं। मृतक कोई साधारण व्यक्ति नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के फ्रखंड महासचिव थे। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। यह खौफनाक घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के पैकौली चौक के पास हुई। बता दें कि शिव शंकर सिंह बिदुपुर के भैरोपुर गांव के निवासी थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, RJD नेता शिव शंकर सिंह रात को अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर से हाजीपुर शहर की ओर जा रहे थे। वे घर से कुछ किलोमीटर दूर ही पहुंचे थे कि बदमाशों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और उनकी गाड़ी रुकवाकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। उन्हें चार गोलियां लगीं, जिसके कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
चार बदमाश थे घटना में शामिल
यह खौफनाक घटना रात करीब 11 बजे हुई, जिसमें चार बदमाशों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। अपराधियों और शिव शंकर सिंह के बीच क्या दुश्मनी थी या उन्हें गोली मारने का असल कारण क्या था, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि, प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब RJD नेता अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से शहर की ओर जा रहे थे। साथ ही, यह भी सामने आया है कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे।
SDPO सदर सुबोध कुमार ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में RJD नेता के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
नालंदा में युवक को गोली मारकर किया जख्मी
नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय के पास सोमवार शाम को बदमाशों ने एक युवक को तीन गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के बरनौसा गांव निवासी कुमार दीनबंधु के 25 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अन्यत्र रेफर कर दिया।
Leave a comment