4 बच्चों को पीछे छोड़ प्रेमी संग भागी महिला, पति ने Facebook लाइव पर खाया जहर; CM योगी से की न्याय की अपील

4 बच्चों को पीछे छोड़ प्रेमी संग भागी महिला, पति ने Facebook लाइव पर खाया जहर; CM योगी से की न्याय की अपील

UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के जलालपुर गांव में रहने वाले संजय सिंह ने गृह क्लेश और मानसिक दबाव के चलते कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने फेसबुक लाइव पर अपनी व्यथा साझा की, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी अनीता और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। संजय ने बताया कि उनकी पत्नी 6 अगस्त 2025 को गांव के एक युवक के साथ चली गई थी।

परिजनों ने अनीता को ढूंढकर वापस लाया और उसे उसके मायके, बिलखोरा गांव में छोड़ दिया। लेकिन अनीता और उसके परिवार ने संजय पर उसे दोबारा अपनाने का दबाव डाला। संजय ने आरोप लगाया कि अनीता उसी युवक के साथ रहने की जिद कर रही थी, जिससे वह तनाव में थे। इस दबाव से परेशान होकर संजय ने गोमद चौराहे के पास कीटनाशक खरीदा और फेसबुक लाइव पर यह कदम उठाया।

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

कीटनाशक पीने के बाद संजय ने अपने भाई जितेश को फोन कर घटना की जानकारी दी। जितेश ने तुरंत डायल 112पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संजय को खैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ रेफर किया गया। वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है, लेकिन उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। संजय की शादी अनीता से 14साल पहले हुई थी और उनके चार बेटियां हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया।

पुलिस जांच और सीएम से अपील

टप्पल थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी इगलास महेश कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है। संजय का फेसबुक लाइव वीडियो पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है, जिसमें उन्होंने अपनी परेशानियों का जिक्र किया था। पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि इस घटना के पीछे कौन जिम्मेदार है। संजय ने वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि उनके परिवार को परेशान न किया जाए और उनकी पत्नी व अन्य जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो। यह घटना गृह क्लेश और मानसिक स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर करती है, जिसने सोशल मीडिया पर भी व्यापक चर्चा छेड़ दी है।

Leave a comment