विराट की 80 करोड़ की संपत्ति पर सस्पेंस! क्या वाकई में भाई ने नाम करदी किंग कोहली ने अपनी प्रॉपर्टी, जानें पूरा सच

विराट की 80 करोड़ की संपत्ति पर सस्पेंस! क्या वाकई में भाई ने नाम करदी किंग कोहली ने अपनी प्रॉपर्टी, जानें पूरा सच

Virat Kohli: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां 19अक्टूबर से तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। सबसे ज़्यादा निगाहें विराट कोहली पर होंगी, जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली बार मैदान पर उतरते नजर आएंगे। बता दें, कोहली ने टी20और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है और अब वो केवल वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। कोहली ने अपने करियर में अब तक 550 इंटरनेशनल मुकाबलों में 27,599रन बनाए हैं, जिसमें 82शतक और 143अर्धशतक शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले विराट कोहली हरियाणा के गुरुग्राम पहुंचे थे, जहां उन्होंने वजीराबाद स्थित अपनी प्रॉपर्टी से जुड़े कानूनी अधिकार (GPA) अपने भाई विकास कोहली को सौंपे। यह प्रॉपर्टी गुरुग्राम के DLF सिटी फेज-1में है और इसकी अनुमानित कीमत 80करोड़ रुपये है। इस बीच सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने लगीं कि कोहली ने यह संपत्ति पूरी तरह से विकास के नाम कर दी है, जबकि असल में उन्होंने सिर्फ General Power of Attorney सौंपी है – जिससे विकास को कानूनी और वित्तीय फैसले लेने का अधिकार मिलता है।

विकास कोहली ने दी ट्रोलर्स को नसीहत

फर्जी खबरों से परेशान होकर विकास कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा, "मुझे कोई हैरानी नहीं कि आजकल कितनी झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। कुछ लोगों के पास फुर्सत बहुत है। उन्हें शुभकामनाएं।" बता दें, विराट अब ज्यादातर समय अपनी फैमिली के साथ लंदन में रहते हैं, और इसी कारण उन्होंने यह कानूनी फैसला लिया।

Leave a comment