
नई दिल्ली: रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया बेहद बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम ने साउथ अफ्रीका पर भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं दूसरी ओर तीसरा और अंतिम मैच कल इंदौर में होना है। इसके बाद टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। वहीं विराठ कोहली को आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में मोगम्मज सिराज को उतारा जा सकता है।
बता दें कि विराट कोहली ने एशिया कप से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले तरोताजा रखने के लिए उन्हें ब्रेक दिया जा सकता है। दूसरे टी20 में उन्होंने नाबाद 49 रन बनाए थे। वे कई बार वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर बात कह चुके है।ऐसे में उनकी जगह सिराज खेलते हुए दिख सकते है। वहीं ऑफ स्पिनर आर अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल इस मैच में उतर सकते है। सीरीज के पहले दोनों मैच में अश्विन को मौका मिला है। बुमराह के टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर संशय है। इससे पहले सिराज को मौका देकर टीम उन्हें परखना भी चाहेगी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का प्रदर्शन
गुवाहाटी टी20 में साउथ अफ्रीका पर 16 रनों से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने तीन मैच की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत में अहम भूमिका उप-कप्तान केएल राहुल के साथ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने निभाई है। जहां एक तरफ इन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े है। वहीं दूसरी ओऱ मैच के बाद केएल राहुल को उनकी 28 गेंदों पर 57 रनों की धमाकेदार पारी के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
Leave a comment