
T20ENG VS INDIA Women: जब बात क्रिकेट के बड़े रिकॉर्ड की आती है, तो अक्सर लोग रोहित शर्मा, विराट कोहली या अन्य पुरुष खिलाड़ियों का नाम लेते हैं। लेकिन हमारी छोड़ियां भी लड़को से कम नहीं ये बात भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने यह साबित कर दिखाई है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मंधाना ने शानदार प्रदर्शन कर आलोचकों को करारा जवाब दिया, जो कहते हैं कि लड़कियां क्रिकेट नहीं खेल सकतीं। मंधाना ने इस मैच में 62 गेंदों पर 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 112 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनके इस शतक की बदौलत भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 14.5 ओवर में मात्र 113 रन पर ढेर हो गई और उसे 97 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। जहां भारतीय पुरुष टीम को हाल ही में लीड्स टेस्ट में पांच शतकों के बावजूद हार का मुंह देखना पड़ा, वहीं हमारी महिला टीम ने देश का मान बढ़ाया।
रमनप्रीत की अनुपस्थिति में संभाली कमान
एक प्रैक्टिस मैच के दौरान भारत की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के सिर पर चोट लग गई थी। जिस कारण वो इस बार t20 में नहीं खेल रही थी। उनकी अनुपस्थिति में यह जिम्मेदारी मंधाना के हाथों में थी, और उन्होंने इसे बखूबी निभाया। मंधाना ने नॉटिंघम में खेले गए इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। खेल की शुरूआत इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करके की।मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। मंधाना जहां शुरुआत से ही लय में दिख रही थीं, वहीं शेफाली संघर्ष करती नजर आ रही थीं।
स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी20) में शतक लगाने वाली पहली भारतीय और विश्व की पांचवीं महिला बल्लेबाज बन गई हैं। इससे पहले उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 106 और 2021 में टेस्ट में 127 रन बनाए थे। मंधाना टी20 में शतक लगाने वाली हरमनप्रीत कौर के बाद दूसरी भारतीय महिला हैं। उन्होंने 51 गेंदों में सैकड़ा जड़ा और शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। यह जोड़ी 21वीं बार 50+ रन की ओपनिंग साझेदारी कर चुकी है, जो ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली और बेथ मूनी (20 बार) से अधिक है।
रोहित-कोहली की टक्कर में मंधाना
मंधाना के इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद वों रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे पुरुष भारतीय क्रिकेटरों की टक्कर में आ गई हैं। बता दें, पुरुष और महिला क्रिकेट मिलाकर अब तक छह भारतीय बल्लेबाजों ने ही तीनों प्रारूप में शतक लगाए हैं। अब इसमें मंधाना ने भी अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस लिस्ट में सुरेश रैना, कोहली, रोहित, केएल राहुल और शुभमन गिल पहले से ही शामिल हैं।
Leave a comment